जस्सी गिल और सुरभि ज्योति बताएंगे- ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’, सुरेखा सीकरी भी आएंगी नजर
जी5 की अपकमिंग फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ (Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai) एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जहां सोनम गुप्ता बेवफा है को एक करेंसी नोट पर लिखा गया था और यह तुरंत वायरल हो गया था।
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में स्थापित, ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ एक युवक सिंतू के बारे में है, जिसे शहर के दिल की धड़कन सोनम गुप्ता से प्यार हो जाता है और वो एक ऐसी लड़की है जो उसकी लीग से बाहर होती है। कहानी तब सामने आती है जब सोनम उसकी भावनाओं का प्रतिकार करती है, जिससे सिंटू और भी कंफ्यूज हो जाता है।
इसके बाद जो होता है कॉमेडी की एक श्रृंखला है जहां एक नोट पर लिखी गई एक पंक्ति वायरल हो जाती है और इवेंट्स की एक श्रृंखला हो जाती है। फिल्म का सुखद अंत होता है या नहीं, यह पता लगाना बाकी है। बता दें कि ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ का प्रीमियर जल्द ही ज़ी5 पर होगा। हालांकि अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।