पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह बोले- भारत को तालिबान से पहले ही जुड़ जाना चाहिए था

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह बोले- भारत को तालिबान से पहले ही जुड़ जाना चाहिए था

अफगानिस्तान में बदलती राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर भले ही भारत सरकार ने फिलहाल चुप रहने का फैसला किया है, लेकिन पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का मानना है कि केंद्र सरकार को तालिबान के साथ पहले ही जुड़ जाना चाहिए था। यह क्षेत्र हम चीन और पाकिस्तान के लिए खुला नहीं छोड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर तालिबान इस युद्धग्रस्त देश में एक विकासपरक और जिम्मेदार सरकार के तौर पर काम करता है तो मैं उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने का समर्थन करता हूं। बता दें कि यूपीए-1 सरकार में विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह कई वरिष्ठ राजनयिक पदों पदों के साथ पाकिस्तान में भारत के राजदूत के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारत को फिलहाल ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति अपनानी चाहिए। हालांकि इस बात का ध्यान रखना चाहिए तालिबान जिसने सत्ता हासिल की है, उन लोगों से काफी बेहतर नजर आ रहा है जिन्होंने अफगानिस्तान पर पिछले दो दशकों में शासन किया है। नटवर सिंह ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के काफी करीब था जो अब भाग चुके हैं। अब स्थिति बहुत तेजी से बदल गई है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *