सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाला अपराधी गिरफ्तार, जल्द चलेगा बुलडोजर

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाला अपराधी गिरफ्तार, जल्द चलेगा बुलडोजर

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाला अपराधी गिरफ्तार, जल्द चलेगा बुलडोजर

गैंगस्टर: एक साल से फरार शातिर को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया हुआ था। उसके मकान के ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस प्रशासन को भेज रही है।

डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पिछले साल अतीक अहमद (निवासी तुंतोवाला, पटेलनगर) के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया।

उस पर डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। हाल में वसंत विहार पुलिस को पता लगा कि वह झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है। वहां से वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जांच में पता लगा कि आरोपी ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है।

एसएसपी ने बताया कि इस अतीक अहमद के सरकारी जमीन पर बने घर पर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा।

News Desh Duniya