आबकारी विभाग की छापेमारी में एक दर्जन पेटी अवैध शराब बरामद

आबकारी विभाग की छापेमारी में एक दर्जन पेटी अवैध शराब बरामद

आबकारी विभाग की छापेमारी में एक दर्जन पेटी अवैध शराब बरामद

लालकुंआ: आबकारी विभाग की टीम ने नगर में स्थित डेलीवेज पर चल रही शराब की दुकान में छापा मारा और एक दर्जन पेटी अवैध शराब बरामद की। सेल्समैन शराब से संबंधित कोई भी वैध कागज नहीं दिखा सका।

टीम को अपनी जांच में सेल्समैन शराब से संबंधित कोई भी वैध कागज नहीं दिखा सका। आबकारी विभाग के अनुसार, यहां ठेका न होने के कारण यह दुकान रोजाना अधिभार के हिसाब से चलती है। विभाग ने दुकान से बरामद शराब को सीज कर दिया है और कागज दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान मालिक को तीन दिन में वैध कागज जमा करने का नोटिस दिया गया है। वैध कागज न दिखाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

News Desh Duniya