कांग्रेस की सियासत पर करारा प्रहार कर तीखे तेवर दिखा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया
कभी कांग्रेस में एक-दूसरे के बेहद करीब रहे गांधी परिवार एवं सिंधिया राज परिवार के निजी संबंध अब नए सिरे से परिभाषित हो रहे हैं। सियासत ने जितना दोनों को नजदीक किया था उतना ही अब दूरी भी बढ़ा चुकी है। यही कारण है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलने का कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ती। लिहाजा अब सिंधिया भी कांग्रेस और गांधी परिवार को जवाब देने में कोई रियायत नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने अपना पक्ष साफ कर दिया है कि सियासत में गांधी परिवार से दो-दो हाथ करने में अब वह किसी तरह का संकोच नहीं करेंगे।
मंगलवार से मध्य प्रदेश में शुरू हुई अपनी आशीर्वाद यात्र में सिंधिया ने देवास में यह कहकर हमला बोला कि कांग्रेस का पहला और अंतिम लक्ष्य सिर्फ एक परिवार का उत्थान है। पूरी कांग्रेस एक परिवार के लिए ही काम करती है। इसलिए जनता का विकास उसके एजेंडे में नहीं हो सकता है। सिंधिया का संकेत इतना स्पष्ट था कि कांग्रेस के एक परिवार के बारे में अनुमान लगाने की कोई जरूरत ही नहीं है। सब जानते हैं कि कांग्रेस का यह एक परिवार कौन है।