ऑनलाइन टैक्सियों को अब उत्तराखंड में मिलेगा लाइसेंस-पहाड़ की सड़कों पर चलेंगी छोटी बसें

ऑनलाइन टैक्सियों को अब उत्तराखंड में मिलेगा लाइसेंस-पहाड़ की सड़कों पर चलेंगी छोटी बसें

ऑनलाइन बुकिंग पर टैक्सी-मैक्सी-ऑटो सुविधाएं देने वाली कंपनियों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने इजाजत दे दी है। यात्री और माल भाड़ा वाहनों का किराया संशोधन का प्रस्ताव फिलहाल टल गया है। एसटीए अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 12 विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया।

बैठक में ऑनलाइन डिमांड  ठेका गाड़ियों के लिए परिवहन नियमावली को लागू कर दिया। इसके लागू होते ही ऑनलाइन टैक्सी सर्विस के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वर्तमान में ओला-उबर समेत कुछ एग्रीग्रेटर कंपनियों ऑनलाइन डिमांड पर कैब सुविधा मुहैया करा रही हैं। एसटीए सचिव सनत कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन मांग पर कैब सुविधा देने वाली कंपनियों के लिए एग्रीगेटर पॉलिसी बनाई गई है।

इसके तहत अब से हर ऑपरेटर को लाइसेंस लेना होगा। अधिकारियों को लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देते हुए अगली बैठक के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा जा रहा है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *