27 लाख रूपये की स्मैक के साथ पकड़ा गया नशा तस्कर गिरफ्तार

27 लाख रूपये की स्मैक के साथ पकड़ा गया नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून:  एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना डोईवाला जनपद देहरादून स्थित विंडलास रिवर वैली के पास से सोम पाल पुत्र घसीटा सिंह निवासी आर्यनगर  थाना डालनवाला से 265 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

पूछताछ पर आरोपी युवक ने बताया कि वह स्मैक मुरादाबाद से लेकर आया था  जिसको वह डालनवाला व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करता है। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा है कि जनता के पास यदि नशे के सौदागरों के खिलाफ कोई जानकारी हो तो वह इस नंबर पर संपर्क करें-  0135 -2656202, 9412029536

News Desh Duniya