पूरे उत्तराखण्ड में सात नवंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

 पूरे उत्तराखण्ड में सात नवंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

 पूरे उत्तराखण्ड में सात नवंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

देहरादून: उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव सात नवंबर को होंगे।  इस आशय के आदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक प्रदेशभर के कॉलेजों में एक ही दिन चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
बता दें कि हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीएस सूंठा ने सभी शासकीय व अशासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को चुनाव कराने का आदेश भेज दिया है।
गढ़वाल विवि परिसरों में तो छात्रसंघ चुनाव हो चुका है, लेकिन इससे संबद्ध महाविद्याल

यों डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज में भी राज्य सरकार की तिथि पर ही छात्रसंघ चुनाव होंगे।

News Desh Duniya