भाजपा की विधानसभा चुनाव-2022 के लिए रणनीति,वोटरों से संपर्क करने को जानें क्या बना प्लान
भाजपा का 10 नवंबर से घर-घर चलो संपर्क, मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान शुरू होने जा रहा है। पार्टी हाईकमान ने इस अभियान की जिम्मेदारी चार वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। इस अभियान में भाजपा बूथ से लेकर जिले के पदाधिकारी घरों में भाजपा का झंडा, स्टीकर चिपकाने और पत्रक भी बांटेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम चलेगा। सभी मंडलों को पार्टी के झंडे व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिए हैं।
इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक भी लोगों को भेंट की जाएगी।उन्होंने बताया कि चुनाव सह प्रभारी व सांसद लाकेट चटर्जी अल्मोड़ा व नैनीताल, उत्तराखंड प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम हरिद्वार और देहरादून, सह प्रभारी रेखा वर्मा टिहरी और उत्तरकाशी जबकि चुनाव सह प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में इस अभियान की मानिटरिंग करेंगे। सांसद चटर्जी हल्द्वानी पहुंच चुकी है, जबकि अन्य नेता 10 नवंबर को पहुंचेंगे।