PM Modi ने किया Bio-CNG प्लांट का उद्घाटन, 150 करोड़ की लागत से किया गया तैयार

PM Modi ने किया Bio-CNG प्लांट का उद्घाटन, 150 करोड़ की लागत से किया गया तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर स्थित शहरी गीले कचरे से बायो-सीएनजी (Bio-CNG plant) बनाने के एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट (Gobar Dhan Plant in Indore) का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जिले और जिलेवासियों की जमकर तारीफ भी की. आज इंदौर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता, मन में आता है नागरिक कर्तव्य. उन्होंने कहा कि जितने अच्छे इंदौर के लोग हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने इंदौर को भी बना दिया है. बता दें स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 को लान्च किया हे जिसका मकसद शहरों को कचरा मुक्त बनाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर की है, जिसमें वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उद्घाटन करते नजर आ रहे हैं.

क्या हैं प्लांट की खूबियां?

इंदौर में आज जिस प्लांट का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया है, वह एक दिन में 550 टन अलग किए हुए गीले जैविक कचरे को ट्रीट करने की क्षमता रखता है. इससे हर दिन लगभग 17,000 किलोग्राम सीएनजी और प्रतिदिन 100 टन जैविक खाद का उत्पादन होने की उम्मीद की जा रही है. यह प्लांट जीरो लैंडफिल माडल पर आधारित है, इससे कोई रद्दियां यानी रिजेक्ट्स पैदा नहीं होंगी. इतना ही नहीं, यह प्लांट हरित ऊर्जा देगा.

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *