2003 में मसूरी आए थे गोल्डमैन बप्पी लहरी, निधन से शोक की लहर; शरदोत्सव में दी थी शानदार प्रस्तुति

2003 में मसूरी आए थे गोल्डमैन बप्पी लहरी, निधन से शोक की लहर; शरदोत्सव में दी थी शानदार प्रस्तुति

बॉलीवुड संगीतकार और गोल्डमैन बप्पी लहरी ने वर्ष 2003 में मसूरी में नगर पालिका की ओर से आयोजित शरदोत्सव में अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति दी थी। बप्पी लहरी का यह कार्यक्रम पिक्चर पैलेस स्थित सिल्वर्टन ग्राउंड में हुआ था। बप्पी दा की प्रस्तुति प्रशंसकों को आज भी याद है। उनके निधन से मसूरी में भी शोक की लहर है।

पूर्व पालिका सभासद देवी गोदियाल ने बताया कि 2003 में बप्पी लहरी की प्रस्तुति देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल के पहले कार्यकाल में यह आयोजन हुआ था। मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि बप्पी दा के साथ तत्कालीन इंडियन आइडल की रनरअप मौली रॉय भी आयी थीं। मौली ने भी इस कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था।

उन्होंने बताया कि जब वह होटल से चैक आउट करने लगे तो होटल का बिल नगर पालिका द्वारा समय पर न दिए जाने पर उन्हें रिसेप्शन पर इंतजार करना पड़ा था। इस दौरान होटल में बप्पी दा से भारतीय फिल्मों के संगीत पर लंबी चर्चा भी हुई थी। बप्पी दा बहुत धीरे से बोलते थे और धीरे-धीरे चलते भी थे। उन्होंने मसूरी शरदोत्सव में अपना चर्चित गीत तम्मा तम्मा… और आई एम ए डिस्को डांसर… सुनाया तो पांडाल में श्रोता थिरकने लगे थे। दून से भी कई प्रशंसक बप्पी दा का कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे थे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *