कोविड वैक्सीनेसन : और अब बच्चों की बारी
कोविड वैक्सीनेसन को लेकर नित नये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते भारत में अब आ गयी है बच्चों की बारी । तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू होने जा रहे हैं । उम्मीद है कि कैडिला हेल्थकेयर अक्तूबर महीने में बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर देगी। जिसके आपातकालीन प्रयोग के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पिछले महीने ही मंजूरी दे दी थी।
गौरतलब है कि पिछ्ले महीने ही कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये बनी सलाहकार समिति ने कहा था कि शुरुआत में 12 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियां वाले बच्चों का वैक्सीनेशन पहले किया जाए । चूंकि देश में 40 करोड़ बच्चे हैं और सभी का वैक्सीनेशन शुरू किया गया तो पहले से चल रहे 18+ के वैक्सीनेशन पर असर पड़ेगा । लिहाजा कमेटी की सलाह के मुताबिक पहले उन बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा जो किडनी ट्रांसप्लांट, जन्म से कैंसर या हार्ट संबंधी बीमारी के शिकार हैं।