एमडीडीए ने अवैध निर्माण किया सील
एमडीडीए साईं एन्क्लेव देहराखास में अवैध निर्माण सील किया है। लोगों की शिकायत पर एमडीडीए ने इसकी जांच की थी। संयुक्त सचिव रजा अब्बास ने निर्मााण को अवैध पाया। मंगलवार को एमडीडीए की टीम ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को सील किया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल, सपुरवाइजर संजीव चौधरी, मनीष राणा शामिल रहे।