सीएम धामी-कांग्रेस की निर्मला सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर, 11 बजे तक 33.91 प्रतिशत मतदान

सीएम धामी-कांग्रेस की निर्मला सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर, 11 बजे तक 33.91 प्रतिशत मतदान

चंपावत उपचुनाव के लिए आज मंगलवार 31 मई को मतदान शुरू हो गया है। वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी जोश दिखाई दे रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर है।

चंपावत में 106 दिनों बाद इस विधानसभा क्षेत्र के 96 हजार से अधिक मतदाता उपचुनाव में मतदान करेंगे। विस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर चुनाव हार गए थे। लेकिन राज्य में भाजपा की 46 सीटें आने के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। पार्टी आलाकमान ने चुनाव हारने के बावजूद एक बार फिर धामी को ही सीएम बनाया है। इसके लिए उन्हें उपचुनाव में उतरना पड़ा।

02:30 PM: मतदान केंद्र में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला को वोट देने के बाद डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने उन्हें सम्मानित किया। भंडारी ने लोगों से अपील की है कि वजह अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने जरूर जाएं।

02:00 PM: चंपावत उपचुनाव में शुरुआती घंटों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा। लेकिन बाद में मतदान प्रतिशत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। दोपहर 1:00 बजे तक 45.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।

01:45 PM: चंपावत उपचुनाव में चुनावी प्रचार में भाजपा-कांग्रेस ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झाेंकी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्रियों ने चंपावत में ही डेरा डाला हुआ था। यहीं नहीं, कैबिनेट मंत्रियों ने भी सीएम धामी के लिए जमकर प्रचार किया था।

01:15 PM: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसाैनी ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का अरोप लगाया है। कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरानी सरकारी मशीनरी का दुरपयोग करते हुए आचार संहिता का कई बार उल्लंघन किया।

12:15 PM: बुजुर्ग सहित युवा वोटरों में मतदान करने को खासा जोश दिखाई दे रहा है। अपने-अपने घराें से निकलकर वोटर्स वोट करने के लिए मतदान स्थल पहुंच रहे हैं।

11:30 AM: चंपावत उपचुनाव में मतदान फीसदी में उछाल हुआ है। सुबह 9 बजे की तुलना में 11 बजे एकदम से वोटिंग प्रतिशत में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। 11 बजे तक 33.91 मतदान प्रतिशत रहा। जबकि, सुबह 7 बजे से शुरू वोटिंग में सुबह 9 बजे तक महज 16.09 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *